बलरामपुर : मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान अवैध वसूली करने वाले एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित

Share

बलरामपुर : मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान अवैध वसूली करने वाले एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित

बलरामपुर, 14 जून (हि.स.)। बलरामपुर जिले के राजपुर थाने में पदस्त छह पुलिसकर्मियों पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी के दौरान घोर लापरवाही बरतने पर एएसआई समेत छह पुलिसकर्मियों को एसपी वैभव बेंकर ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की है।

बलरामपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, 12 जून को थाना राजपुर मेन रोड में मोटरव्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान थाना राजपुर में पोस्टेड पुलिसकर्मियों के विरुद्ध वाहन चालकाें से अवैध वसूली करने की शिकायत प्राप्त होने पर जिले के एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एएसआई समेत सभी छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से आज निलंबित कर पुलिसलाइन अटैच किया है।

पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने जिले के पुलिस बल को सख्त निर्देश दिया है कि, अनैतिक कृत्यों की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी।

इन्हें किया गया निलंबित

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रकाश तिर्की, हेड कांस्टेबल क्लेश पैकरा, हेड कांस्टेबल शिवलाल कुजूर, कांस्टेबल नरेश तिर्की, कांस्टेबल राकेश टोप्पो और कांस्टेबल अजय टोप्पो सभी राजपुर थाने में पोस्टेड थे।

—————