अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकराई, घंटों आवागमन रहा बाधित

Share

अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पेड़ से टकराई, घंटों आवागमन रहा बाधित

काेंड़ागांव, 12 जून (हि.स.)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 खालेमुरवेंड के समीप बुधवार रात लगभग 10 बजे एक भीषण सड़क हादसे में जगदलपुर से रायपुर की ओर लाैह अयस्क लेकर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकरा गई । इस दुर्घटना में ट्रक का चालक पेड़ और ट्रक के बीच में बुरी तरह से फंस गया था। इसकी सूचना मिलते ही केशकाल एसडीएम अंकित चौहान और थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल क्रेन बुलवाकर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। जिसे 108 की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया है। इस दौरान वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों व स्थानीय लोगों ने सहयोग दिया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में लगभग 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा, फिलहाल आवागमन सुचारू रूप से जारी है।

—————