पंच साधुओं ने रखी गुलजारीलाल धर्मशाला की नींव की ईंट

Share

पंच साधुओं ने रखी गुलजारीलाल धर्मशाला की नींव की ईंट

हरिद्वार, 9 जून (हि.स.)। भूपतवाला में गुलजारीलाल धर्मशाला के तीसरे भवन के निर्माण की नींव की ईंट पंच साधुओं ने रखी। धर्मशाला के अध्यक्ष कुलदीप कुमार टोनी ने इस अवसर पर ब्रह्मलीन बाबा पुरुषोत्तम दास महाराज हरिहर आश्रम का स्मरण करके नए भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।टोनी ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से गुलजारीलाल धर्मशाला द्वारा साधु संतों को भोजन प्रसाद, विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। ब्रह्मलीन बाबा पुरूषोत्तम दास महाराज की संत-सेवा भाव से प्रेरणा लेते हुए सेवा प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं। सत्संग हॉल के निर्माण से देश दुनिया में सनातन संस्कृति का संदेश देने का काम गुलजारीलाल धर्मशाला करेगी।महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि गुलजारीलाल धर्मशाला साधु संतों के लिए सदैव समर्पित भाव से सेवा करती है।इस अवसर पर भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी देवानंद सरस्वती स्वामी हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर जगदीश दास, स्वामी विवेकानंद सरस्वती, मेयर किरण जैसल, पार्षद सुनीता शर्मा ने संस्था को नवनिर्माण कार्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

—————