डॉ. सिंवर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में सह आचार्य बने
जोधपुर, 7 जून (हि.स.)। चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग ने एक आदेश जारी कर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य प्रभुदयाल सिंवर को सह आचार्य नियुक्त किया। ये पदोन्नति पातेय वेतन पर है। इस पदोन्नति पर सोशल मीडिया पर कई चिकित्सकों ने उन्हें बधाई दी।