फतेहाबाद: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से ठगी पर दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Share

फतेहाबाद: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से ठगी पर दूसरा आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद, 7 जून (हि.स.)। ऑनलाइन सट्टेबाजी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहाबाद सीआईए टीम ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के माध्यम से ठगी के मामले में दूसरे आरोपी को भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान अनिल कुमार मल पुत्र अशोक मल, निवासी एमसी कॉलोनी, फतेहाबाद के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना शहर फतेहाबाद में 29 मई को मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, रिमांड के दौरान उससे आगे की पूछताछ की जा सके और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी प्राप्त की जा सके। सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंकज कुमार पुत्र भीमसेन निवासी चौधरी कॉलोनी, फतेहाबाद, विश्वकर्मा मंदिर के पास ‘पंकज मोबाइल एंड स्टेशनरी’ नामक दुकान चलाता है। वह अपने साथियों मोहित चौधरी, एक महिला साथी और मन्नू निवासी हिसार के साथ मिलकर एक संगठित साइबर ठगी गिरोह संचालित कर रहा है। यह गिरोह विभिन्न ऑनलाइन मोबाइल ऐप्स के माध्यम से आम नागरिकों को निवेश के लिए प्रेरित करता है और अधिक लाभ का लालच देकर उनसे राशि ऐंठकर ठगी करता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बीघड़ चौक स्थित दुकान पर छापा मारकर पंकज कुमार को मौके पर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और 5 हजार नकद बरामद किए थे। जांच के दौरान पंकज के मोबाइल में एक व्हाट्सएप संदेश मिला जिसमें 20 अप्रैल को किसी महिला को 1.5 एल यानी 1.5 लाख रुपये भेजने का उल्लेख था। पूछताछ के दौरान पंकज ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को ठगने के उद्देश्य से उन्हें फर्जी निवेश योजनाओं में फंसाता था और उनके साथ धोखाधड़ी करता था। बरामद नकदी के संबंध में आरोपी ने बताया कि यह राशि मोहित चौधरी द्वारा भेजे गए एक व्यक्ति से प्राप्त की गई थी, लेकिन उसने उसका नाम नहीं पूछा। पुलिस ने पंकज से बरामद मोबाइल फोन और नकदी को नियमानुसार जब्त कर लिया तथा उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी पंकज से हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके एक और सहयोगी अनिल कुमार मल को भी गिरफ्तार कर लिया है।