आत्मसमर्पित व नक्सल प्रभावितों के पुनर्वास हेतु अरनपुर शिविर में 280 हितग्राहियों को मिला लाभ

Share

आत्मसमर्पित व नक्सल प्रभावितों के पुनर्वास हेतु अरनपुर शिविर में 280 हितग्राहियों को मिला लाभ

दंतेवाड़ा, 6 जून (हि.स.)। जिले के कुआकोण्डा ब्लॉक अंर्तगत ग्राम अरनपुर में आज शुक्रवार काे आत्मसमर्पित नक्सली एवं नक्सल पीडि़त परिवारों के लिए एक दिवसीय पुनर्वास सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 280 हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से जोड़ने की पहल की गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी गोवर्धन प्रसाद साहू, उप संचालक संतोष टोप्पो सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान लाभार्थियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, बस पास, नरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक पेंशन, पीएम आवास, बैंक खाता, स्वयं सहायता समूह से जोड़ना, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, कौशल विकास प्रशिक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि और वन अधिकार पट्टा जैसी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया गया। यह शिविर राज्य शासन की नक्सली प्रभावित पुनर्वास नीति के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज की मुख्यधारा से कटे लोगों को समावेशी विकास से जोड़ना है।

—————