संसद सुरक्षा चूक के सभी आरोपिताें की न्यायिक हिरासत 21 जुलाई तक बढ़ी
नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज हरदीप कौर ने संसद सुरक्षा चूक के सभी आरोपिताें की न्यायिक हिरासत 21 जुलाई तक बढ़ा दी है। गुरुवार काे सुनवाई के दौरान इस मामले के सभी आरोपित कोर्ट में पेश हुए। आरोपित अनमोल धनराज ने कहा कि वो अपनी पैरवी के लिए वकील बलराज सिंह मलिक को रखना चाहता है। वकील बलराज सिंह मलिक कोर्ट में मौजूद थे और उन्होंने अपना वकालतनामा दाखिल किया। कोर्ट ने अनमोल धनराज के पूर्व के वकील विक्रांत यादव को अपना वकालतनामा वापस लेने की अनुमति दे दी।
दिल्ली पुलिस ने 15 जुलाई, 2024 को इस मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल की थी। दिल्ली पुलिस ने आरोपिताें के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186, 353, 153, 452, 201, 34, 120बी और यूएपीए की धारा 13, 16, 18 के तहत चार्जशीट दाखिल की थी। दिल्ली पुलिस ने 7 जून, 2024 को मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आजाद के खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल की थी। दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल पहली चार्जशीट करीब एक हजार पन्नों की है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
—————