फरीदाबाद : निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Share

फरीदाबाद : निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 3 जून (हि.स.)। इंस्टाग्राम पर पैसे निवेश का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी को मंगलवार गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में गांव दयालपुर, बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके बेटे के पास इंस्टाग्राम पर पैसे निवेश करने के लिए मैसेज आया और ठगों ने उसे अच्छा लाभ कमाने बारे बताया। ठगों ने उसे 18 सौ रुपए के निवेश के बदले 58 सौ रुपए देने की बात कही जिससे शिकायतकर्ता लालच में आ गया। जिसके बाद ठगों उसे और निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच दिया। बाद वो निवेश करता चला गया और ऐसे करके ठगों ने उससे दो लाख 53 हजार 634 रूपए ऐठ लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने आरोपी महेश गोलम निवासी जनता नगर, चैम्बुर मुंबई को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महेश ने किसी और के नाम से फर्जी खाता इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक में खुलवा रखा था, जिस खाता में ठगी के पैसे आते थे और उस खाता को वो खुद ऑपरेट करता था। खाता में आये पैसों से फोन ऑर्डर करते थे और फिर उनको बेच देते थे। महेश बी टेक की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार करके लाया जा रहा है।