गुना : हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Share

गुना : हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

गुना, 31 मई (हि.स.)। जिले के कैन्ट थानातंर्गत एक हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। गिरोह के मुख्य सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से हथियार, राउंड सहित अवैध शराब भी जब्त की गई है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन सहित बाइक भी बरामद हुई है।

एसपी अंकित सोनी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है। जिसमें बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गत दिवस हाईवे बायपास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नानाखेड़ी निवासी राहुल पुत्र गोविन्द नागर बताया। आरोपी के पास से अवैध 315 बोर देशी कट्टा और एक जिंदा राउण्ड के साथ एक बाइक बरामद की गई। जिस पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 572/25 धारा 25(1) आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

गिरोह का हुआ खुलासा

एसपी के अनुसार आरोपी से पूछताछ में हथियार तस्करी से जुड़े एक पूरे गिरोह का खुलासा हुआ। आरोपी ने बताया कि गिरोह में परमाल सोलंकी निवासी शिवपुरी, लल्लू जाट निवासी रिछैरा, राजेन्द्र जाट, संजीव यादव निवासी शिवपुरी, विक्रम परिहार निवासी सिसौदिया कॉलोनी गुना, जीतू सोलंकी निवासी ग्राम सिलावटी, मलखान यादव, जितेन्द्र्र यादव निवासी ग्राम बिलोनिया, रवि जाट, अजय जाट निवासी ग्राम बीलावाबड़ी शामिल है। गिरोह के सरगना के रुप में आरोपी ने परमाल सिंह एवं लल्लू जाट के नाम बताए। इसके बाद पुलिस ने परमार सिंह एवं विक्रम परिहार एवं मलखान को गिरफ्तार किया। परमाल के कब्जे से अवैध 4 देशी कट्टा एवं 6 जिन्दा राउण्ड जब्त किए गए, वहीं उसके चार पहिया वाहन से राजस्थानी देशी शराब की 7 पेटियां भी बरामद हुई। इसी तरह विक्रम से 12 बोर एक देशी कट्टा और एक राउण्ड एवं मलखान से 12 बोर एक देशी कट्टा और एक राउण्ड बरामद किया है ।

सरगना रिमांड पर

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया, वहीं मुख्य सरगना परमाल सोलंकी को पुलिस को रिमांड पर दिया गया। पुलिस के अनुसार रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गिरोह के फरार साथियों सहित अन्य संबंध में पूछताछ की जाएगी। हथियार तस्करी के इस गिरोह में शामिल शेष फरार अरोपियों के पीछे पुलिस की अलग-अलग टीमें सक्रियता से लगी हुई है। जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

—————