बस्तर के सात शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय नवचारी शिक्षा रत्न सम्मान

Share

बस्तर के सात शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय नवचारी शिक्षा रत्न सम्मान

जगदलपुर, 30 मई (हि.स.)। भारत के नवाचारी गतिविधियां समूह जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है, इसके छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक संप्रवाह 2024-25 का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) सह एससीईआरटी रायपुर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बस्तर जिले से नीलमणी साहू, गौतम देवांगन, संध्या कुशल, दुर्गेश्वरी पटेल, हीरमति भारद्वाज, प्रियंका श्रीवास, अभिलाषा नेताम को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में सतत सहयोग के लिए बबीता मोटवानी को सम्मानित किया गया। इस दाैरान अतिथि के रूप में जेपी रथ अपर संचालक एससीईआरटी, डॉ बी.रघु सहायक संचालक एससीईआरटी, बीएल देवांगन डाईट प्राचार्य, डा. एसके जैन डाईट रायपुर, केके साहू डाईट रायपुर, समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छग एडमिन टीम उपस्थति रहे।

डाईट प्राचार्य, डाॅ. एसके जैन ने बताया कि राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान के लिये कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छग सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ है। सर्वप्रथम वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया। पूरे देश से 700 से भी ज्यादा नॉमिनेशन की स्कूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्यो के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं जिला टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया है। जिसमें ग्राउंड लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हैं। जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2024-25 से सम्मानित किया गया।

—————