प्रयागराज में तालाब की जमीन पर बने सात अवैध घरों को किया गया जमीदोज

Share

प्रयागराज में तालाब की जमीन पर बने सात अवैध घरों को किया गया जमीदोज

प्रयागराज,26 मई(हि.स.)। केन्द्र की मोदी व योगी सरकार जल संरक्षण को मजबूत करने के लिए तालाबों के पुनरुद्धार अभियान के तहत सोमवार को करछना तहसील के उमरी तालुका पुरवा में स्थित सरकारी तालाब की जमीन पर मिट्टी व लकड़ी से बने 7 अवैध घरों को जमीदोज कर दिया गया। यह कार्रवाई राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

उपजिलाधिकारी करछना तपन मिश्रा ने बताया कि अमृत सरोवर 02 अभियान के तहत घूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित उमरी तालुका पुरवा में सरकारी तालाब का पुनरुद्धार कराने के लिए मनरेगा विभाग द्वारा उस तालाब की खुदाई एवं उसकी दीवार तथा अन्य कार्य कराए जाने के लिए जब सत्यापन कराया गया तो उस तालाब की जमीन पर अवैध रूप से 7 मिट्टी एवं लकड़ी युक्त घरों का निर्माण करके कब्जा ​पाया गया। इस संबंध में पहले अवगत कराया गया। लेकिन जब खाली नहीं हुआ तो सोमवार को राजस्व की टीम सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी लगाकर सभी घरों को गिरा दिया गया जो पूरी तरह से अवैध बनाए गए थे।

तालाब की जमीन खाली होने के बाद मनरेगा विभाग अपना कार्य शुरू करेगा। अवैध कब्जा हटाने के बाद अति शीघ्र इस पर पुनरुद्धार का कार्य किया जाएगा।

—————