(अपडेट) पर्यावरण पर तीन दिवसीय सम्मेलन में बीकानेर आएंगे देश-विदेश के शोधार्थी-वैज्ञानिक-शिक्षक

Share

(अपडेट) पर्यावरण पर तीन दिवसीय सम्मेलन में बीकानेर आएंगे देश-विदेश के शोधार्थी-वैज्ञानिक-शिक्षक

बीकानेर, 24 मई (हि.स.)। ’’सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण में उभरती चुनौतियां’’ विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 25 से 27 मई तक महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में हाेगा।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित ने पत्रकाराें काे बताया कि सम्मेलन में स्थानीय प्राकृतिक संसाधनों और परम्पराओं को बचाते हुए बदलती जलवायु और पर्यावरण से जुड़े विकास कार्यक्रमों को गति प्रदान करने पर चर्चा हाेगी। इसके अलावा जलवायु और पर्यावरण से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ-साथ हमारे प्राकृतिक संसाधनों, पर्यावरण और वातावरण के संरक्षण पर भी विस्तृत बातचीत होगी। साथ ही कृषि क्षेत्र में कीटनाशकों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव तथा क्लाइमेट चेंज की चुनौतियों पर भी मंथन किया जाएगा।

दीक्षित ने बताया कि सम्मेलन में देश विदेश के 75 संस्थानों के शोधार्थी, शिक्षक, वैज्ञानिक भाग लेने आएंगे। साथ ही लगभग बीस देशाें के प्रतिभागी और विषय विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे, जिसमें भारत के अलावा अमेरिका, नाइजीरिया, मलेशिया, इजिप्ट, बांग्लादेश, सऊदी अरब, वियतनाम, उज्बेकिस्तान, नेपाल, फिलिपींस, यूएई, चीन, बुर्कीनाफासो, कनाडा, श्रीलंका तंजानिया, कुवैत के विषय विशेषज्ञ वैज्ञानिक शोधार्थी और अकादमी की जगत के लोग शामिल हैं। सम्मेलन के लिए अब तक 1400 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं। पत्रकार सम्मेलन में ईस्टर्न मिशीगन यूनिवर्सिटी यूएसए के प्रोफेसर डॉ. जोनाथन हाल, राजकीय महाविद्यालय अलवर में एनवायरमेंटल टेक्नोलॉजिस्ट डॉ ममता शर्मा एवं विश्वविद्यालय पर्यावरण विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी, अतिरिक्त कुल सचिव डॉ विठ्ठल बिस्सा भी माैजूद रहे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

—————