Ghaziabad : रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर सपाइयों ने बांटे मास्क

Share

गाजियाबाद :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरण अभियान चलाया। जहां सैंकड़ों की तादाद में जरूरतमंदों को मास्क वितरित करते हुए समाजवादी विचारधारा से अवगत कराया गया।

इस घड़ी में वार्ड नंबर 28 राजीव कॉलोनी में सपा महिला सभा की पू जिलाध्यक्ष राज देवी चौधरी ने अपनी टीम के साथ निशुल्क फेस मास्क वितरण अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय लगभग 200 निवासियों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने जनता को कोरोनावायरस में भगवान भरोसे छोड़ दिया है। जनपद में लगातार मामले बढ़ रहे हैं जबकि चिकित्सा सुविधा नदारद दिखाई दे रही है। पीएम केयर्स फंड में करोड़ों अरबों रुपए जमा करने के बावजूद केंद्र सरकार जनता की ओर आंख उठाकर नहीं देख रही है। जुमलेबाजी और भाषण बाजी से ही कोरोनावायरस भगाने का अभियान भाजपा ने चलाया है। निश्चित रूप से जनता को आज अपनी गलती का एहसास है कि उसने धोखेबाज लोगों को सत्ता सौंप दी। जनता को आज अखिलेश यादव की सरकार याद आ रही है।जहां जनता को लगातार आर्थिक सामाजिक और भावनात्मक मदद दी जाती थी।