गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साफ आदेश है कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान बिना वर्दी में नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बावजूद इसके पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर बिना वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी का फोटो जोर शोर से वायरल हो रहा है। जिससे पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए आदेश पर सवालिया निशान लग रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो सिहानी गेट कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी विपिन जावला का है। विपिन चावला सर्विलांस का काम देखता है। वायरल हो रही फोटो में पुलिसकर्मी बिना वर्दी के लैपटॉप पर काम करता हुआ नजर आ रहा है, जबकि उसके बराबर में दूसरा पुलिसकर्मी वर्दी में बैठा हुआ है। वायरल हो रही फोटो को लेकर एसएसपी द्वारा दिए गए आदेश पर जहां सवालिया निशान लग रहा है, वहीं पता चलता है कि पुलिसकर्मी अपने अधीनस्थ अधिकारियों का किस तरह से पालन कर रहे हैं। बिना वर्दी पहनने पर एसएसपी ने 21 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की थी।
बता दें कि पुलिसकर्मी विपिन जावला इससे पूर्व विजय नगर थाने में तैनात था। इस दौरान कोतवाल श्यामवीर सिंह थे। क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आमिर नामक बदमाश को पकड़ना दर्शाया था। पुलिस की इस मुठभेड़ पर आमिर की बहन ने सवालिया निशान उठाए थे और मामला कोर्ट में डाल दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने कोतवाल श्यामवीर सिंह समेत करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी, उनमें पुलिसकर्मी विपिन जावला का नाम भी शामिल था।