नई दिल्ली :- तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक दिन की स्थिरता के बाद सोमवार को फिर बढ़ोतरी की है। पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये, जबकि डीजल का भाव 80.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गौरतलब है कि इस बढ़ोतरी के बाद पिछले कुछ दिनों से दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है, जहां पेट्रोल से महंगा डीजल है। दरअसल सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद इस पर विराम लगा दिया था। लेकिन, एक दिन की स्थिरता के बाद तेल की कीमतें फिर बढ़ा दी है।
इंडियन ऑयल के वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों में पेट्रोल राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में क्रमश: 80.43 रुपये, 87.19 रुपये, 83.63 रुपये और 82.10 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्ध है। इसी तरह डीजल भी क्रमश: 80.53 रुपये, 78.83 रुपये, 77.72 रुपये और 75.64 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस महीने के ज्यादातर दिन कच्चे तेल की कीमत में नरमी का रूख रहा है, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। हालांकि, इंडियन बास्केट में अभी कच्चे तेल की कीमत 42 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक दिन बाद फिर बढ़ोतरी होने से पिछले 23 दिनों में डीजल की कीमत 11.23 रुपये, जबकि पेट्रोल का भाव भी 9.17 रुपये प्रति लीटर बढ़ा गया है।