सोनीपत: शराब ठेका लूटने आए बदमाश को पकड़ा तो आरोपी ने लगाई फांसी

Share

सोनीपत: शराब ठेका लूटने आए बदमाश को पकड़ा तो आरोपी ने लगाई फांसी

लूट के बाद आरोपी की हुई मौत, दो साथी फरार

सोनीपत, 27 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हाईवे-44 स्थित प्याऊ मनियारी गांव में शनिवार रात शराब

के ठेके पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे तीन बदमाशों में से एक को मौके

पर ही पकड़ लिया गया। पकड़ में आए बदमाश ने बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर

ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है और मामले की जांच

में जुट गई है।

घटना उस समय हुई जब शराब ठेके पर काम कर रहे कारिंदे योगेश

गेट पर ड्यूटी कर रहे थे। योगेश ने बताया कि रात तीन युवक बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी

पर आए। उनमें से एक युवक पिस्तौल लेकर ठेके के भीतर घुस गया, जबकि दो बाहर गेट पर खड़े

रहे। अंदर घुसे बदमाश ने कैश के बारे में पूछताछ की और जान से मारने के इरादे से वहां

मौजूद सेल्समैन पर फायर कर दिया। गोली चलते ही ठेके में भगदड़ मच गई।

योगेश ने हिम्मत दिखाते हुए फायरिंग कर रहे बदमाश का हाथ पकड़

लिया। उसके बाद ठेके के अन्य कर्मचारियों शिवम, दीपक, सोमदत्त और मंटू की मदद से आरोपी

को काबू कर स्टोर रूम में बंद कर दिया गया। संघर्ष के दौरान बदमाश के सिर में चोट भी

लग गई थी। इस बीच उसके दोनों साथी बदमाश मौके से फरार हो गए।

कुछ देर बाद जब स्टोर रूम खोला गया तो आरोपी अचानक बाहर भागा

और बगल में बने बाथरूम में घुस गया। वहां उसने अपने चेहरे पर बांधे कपड़े से पाइप के

सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम

के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ठेके से बरामद पिस्तौल और फायरिंग के दौरान चला खाली

खोल भी कब्जे में ले लिया है। पूरी वारदात ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड

हो गई है। पुलिस अब मृतक की पहचान और फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

—————