शूटिंग में जाखड़ ने जीता स्वर्ण पदक

Share

शूटिंग में जाखड़ ने जीता स्वर्ण पदक

जोधपुर, 26 अपै्रल (हि.स.)। बाड़मेर जिले के जाखड़ो की ढाणी (सनावड़ा) निवासी जूंजा राम जाखड़ ने दस मीटर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 364 अंकों के साथ पैरा श्रेणी के पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल जीता।

जोधपुर स्थित सनसिटी शूटिंग अकादमी के कोच सतपाल सिंह राठौड़ के नियमित प्रशिक्षु जाखड़ का एक हाथ नहीं है। इस समय यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी जीवनदान सेवा संस्थान जोधपुर में रहकर अकादमी में नियमित प्रशिक्षण ले रहा है। वहीं समाज के भामाशाहों इंजीनियर रामजीवन, हीरा राम, भंवरलाल, मंगलाराम के नेतृत्व में खेल प्रेमियों ने सहयोग करके हाल ही एक लाख 80 हजार रुपए मूल्य की आधुनिक पिस्टल भेंट की, इसी पिस्टल से शानदार परिणाम देते हुए जाखड़ ने अजमेर में आयोजित 11वीं सम्राट पृथ्वीराज शूटिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता। जूंजाराम के मैटोर व मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. बीएल जाखड़ ने बताया कि शारीरिक व आर्थिक बाधाओं के बावजूद जूंजाराम नाम के अनुरूप एक जुझारू एथलीट है जो अपने खेल निशाने बाजी में पूर्ण समर्पित है। जूंजाराम के कोच सतपाल सिंह राठौड़ ने उनकी उपलब्धियां के बारे में बताया कि इन्होंने हाल ही में दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में खेलो इंडिया गेम्स के तहत श्रेष्ठ 16 खिलाडिय़ों में स्थान निश्चित कर अंतिम प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया, वहीं नौ अप्रैल को जयपुर में आयोजित एमएस शेखावत मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। जूंजाराम इंडिया टीम ट्रायल के लिए पैरा श्रेणी में पहले से क्वालीफाई कर चुके हैं, जिनके अंतिम मुकाबले आगामी जून माह में आयोजित होंगे।