कोरोना संक्रमण : मेरठ के हालात बेकाबू, मुख्यमंत्री ने तैनात किए नोडल अधिकारी

Share

मेरठ :- कोरोना संक्रमण को लेकर मेरठ के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यह देखकर मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से मेरठ के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दिए हैं। प्रदेश के आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को नोडल अधिकारी बनाकर मेरठ भेजा गया है। सोमवार को वह अधिकारी के साथ बैठक करेंगे।

मेरठ में कोरोना का आंकड़ा भयावह होता जा रहा है। मेरठ में अब तक 634 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 47 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को नोडल अधिकारी बनाकर भेजा है। उनके साथ केजीएमयू के विशेषज्ञ चिकित्सक भी आ रहे हैं।

सोमवार को नोडल अधिकारी मेरठ के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके हालात का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वह मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करेंगे। इसे लेकर मेडिकल काॅलेज में हड़कंप मचा हुआ है। सभी अधिकारी वहां के हालात ठीक करने में लगे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शासन ने प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश को नोडल अधिकारी बनाकर मेरठ भेजा था। उनके साथ केजीएमयू के विशेषज्ञ डाॅ. वेदप्रकाश और डाॅ. सूर्यकांत त्रिपाठी को मेरठ मेडिकल काॅलेज के हालात सुधारने के लिए भेजा था।