तपकारा पेरिश में मनाया गया पुनरुत्थान पर्व ईस्टर
खूंटी, 20 अप्रैल (हि.स.)। पुनरुत्थान पर्व ईस्टर के अवसर पर रविवार को संत अंद्रियास उपासना तपकारा पेरिश में यीशु मसीह के पुनरुत्थान ईस्टर पर विशेष आराधना अनुष्ठान संपन्न किया गया। पुनरुत्थान पर्व की विशेष आराधना तपकारा पेरिश केंद्र के पेरिश पुरोहित रेव्ह मनु महेश हांसदा की अगुवाई में प्रारंभ किया गया।
पुनरुत्थान पर्व के अवसर पर अतिथि सह मुख्य उपदेशक डोरंडा रांची के पेरिश रेव्ह रवि हेमंत हंस ने वचनों को बताते हुए कहा कि यीशु ने उससे कहा, पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूं। जो कोई मुझ पर विश्वास करता है, वह यदि मर भी जाए, तब भी जीएगा। जब तुम मसीह के साथ-साथ जिलाए गए, तो स्वर्गीय वस्तुओं की खोज में रहो, जहां मसीह वर्तमान है और परमेश्वर के दाहिनी ओर बैठा है। पृथ्वी पर की नहीं, स्वर्गीय वस्तुओं पर ध्यान लगे। उन्होंने कहा कि यीशु का पुनरुत्थान हमें यह विश्वास दिलाता है कि सबसे अंधकारमय जो कोई जीवित है और मुझ पर विश्वास करता है, वह अनंतकाल तक नहीं मरेगा।
रेव्ह रवि हेमंत हंस ने आत्मिक उन्नति के लिए अमूल्य जीवित वचनों पर प्रकाश डाला। पवित्र बलिदान आराधना अनुष्ठान में आस्थापूर्ण तपकारा पेरिश अंतर्गत सभी नौ प्रचारकों ने योगदान दिया। तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने मसीही विश्वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर इस पुनरुत्थान पर्व पर सभी माता-पिता, भाई-बहन, छोटे बच्चों और समस्त वरिष्ठ जनों को सुख-समृद्धि एवं आत्मिक जीवन उन्नति दें।
—————