राजगढ़ःबंगाल में फैली हिंसा को लेकर विहिप ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Share

राजगढ़ःबंगाल में फैली हिंसा को लेकर विहिप ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

राजगढ़,19 अप्रैल (हि.स.)। वक्फ कानून के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद सहित अन्य जगहों पर फैली हिसंक घटनाओं के विरोध में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद ने ब्यावरा नायब तहसीलदा को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा । साथ ही कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उल्लेखित है कि मुर्शिदाबाद सहित संपूर्ण बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने निष्क्रिय ही नहीं बल्कि कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गया है। इससे पहले स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए, केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेना चाहिए और राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को कठोरता से सजा दिलवानी चाहिए।

विहिप का कहना है कि वक्फ कानून के विरोध के नाम पर किया जा रहा हिंसक प्रदर्शन कानून बनाने वाली सरकार के विरोध में नहीं अपितु हिंदुओं पर हिंसक आक्रमण के रूप में है, जबकि कानून के निर्माण में हिन्दू समाज की कोई भूमिका नही है, यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। वक्फ तो केवल बहाना है, असली उद्देश्य मुर्शिदाबाद को हिंदू शून्य बनाना था। इस उन्मादी जिहादी भीड़ ने हिंदुओं के 200 से अधिक घरों और व्यावसायिक दुकानों को लूटकर जलाया, सैकड़ों हिंदुओं को बुरी तरह घायल किया, साथ ही तीन नागरिकों की निर्मम हत्या की गई। दर्जनों महिलाओं के शीलभंग भी किए गए, परिणाम स्वरूप 500 से अधिक हिंदू परिवारों को मुर्शिदाबाद से पलायन करना पड़ा।

इस ज्ञापन में विह‍िप ने यह भी कहा है कि बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आ चुकी है, बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को निर्बाध रूप से आने दिया जा रहा है।पाकिस्तान तथा बांग्लादेशी आतंकी संगठनों की सक्रियता बढ़ती जा रही है, हिंदू का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है।देश की जनता मांग करती है कि बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, बंगाल हिंसा की जांच एनआइए के द्वारा करवाई जाए, बंगाल की कानून व्यवस्था का संचालन केंद्रीय सुरक्षा बलों के हाथों में सौंपा जाए, बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनको निष्कासित किया जाए,बंगाल व बांग्लादेश की 450 किलोमीटर की सीमा पर तार लगाने का काम अविलंब प्रारंभ किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान रघुनाथदास महाराज, कामेश कृष्ण, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख कपिल शर्मा,आरएसएस के विभाग कार्यवाह धर्मेन्द्र शर्मा, विभाग सेवाप्रमुख अशोक अग्रवाल,विभाग संयोजक राजू मीना,जिला मंत्री हर्ष तोमर, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष प्रिंस छाबड़ा, शैलेन्द्रसिंह नरुका,तेजसिंह सोलंकी, देवराज दांगी,विजय कुशवाह,भाजपा नेता अमित शर्मा,राजू यादव,रुचि बड़ोने और श्रीनाथ दांगी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————