राजगढ़ःअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत एक घायल

Share

राजगढ़ःअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत एक घायल

राजगढ़,19 अप्रैल (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम रुगनाथपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक चालक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम रुगनाथपुरा जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक ओंकार (33)पुत्र बलराम तंवर और पीछे बैठा बंकट(16)पुत्र नाथूलाल तंवर निवासी देहरीनाथ घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एम्बूलेंस वाहन की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बाइक चालक ओंकार तंवर को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि दोनों लोग राजगढ़ से देहरीनाथ जा रहे थे तभी रघुनाथपुरा जोड़ के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

—————