महात्मा हंसराज जयन्ती पर डीएवी पुलिस स्कूल में 11 कुण्डीय वैदिक यज्ञ आयोजित

Share

महात्मा हंसराज जयन्ती पर डीएवी पुलिस स्कूल में 11 कुण्डीय वैदिक यज्ञ आयोजित

फतेहाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आर्य विचारधारा के पोषक एवं त्यागमूर्ति महात्मा हंसराज की पावन जयंती के अवसर पर शनिवार को 11 कुण्डीय वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। प्राचार्य अरुण शर्मा सहित नवीन प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के साथ सभी विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पवित्र वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ आयोजित विशेष यज्ञ में आहुतियाँ डालीं और वैदिक भजनों के माध्यम से विद्यार्थियों ने महात्मा हंसराज के योगदान एवं उनके त्यागपूर्ण जीवन को सबके सामने रखा। इस अवसर पर छठी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय चरित्र-निर्माण शिविर का आयोजन भी किया गया। गायत्री महामंत्र के उच्चारण के साथ प्राचार्य अरुण शर्मा ने शिविर का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात आचार्य राम बिलास शास्त्री ने ध्यान व योग के सत्र में विद्यार्थियो को अनुलोम-विलोम, कपालभाति तथा भ्रामरी प्राणायाम के माध्यम से स्वयं को एकाग्रचित करने की विधियां बताई। विभा शर्मा ने विद्ययार्थियों को जीवन के अंतिम उद्देश्य के बारे में विस्तार से चर्चा की और बच्चों को बताया गया कि चरित्र निर्माण क्यों जरूरी है तथा जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है। शिविर में रितु सचदेवा ने ‘अन्नदान- महादान’ विषय पर अपने विचार रखते हुए भोजन के महत्त्व से अवगत करवाया तथा समुचित मात्रा में भोजन करने व जरुरतमंदों की सहायता करने की शपथ दिलाई । शिम्पी ने विद्यार्थियों को महात्मा हंसराज के जीवन से सम्बंधित लघु कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न नैतिक मूल्यों से करवाया और बाद में कला संकाय द्वारा विद्यार्थियों के लिए अच्छी आदतों व नैतिक मूल्यों पर आधारित नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर के समापन पर प्राचार्य अरुण शर्मा ने बताया कि महात्मा हंसराज द्वारा रोपित एवं पोषित डीएवी संस्था आज भी ज्ञान की अनवरत धारा को बहाकर लाखों बच्चों का जीवन संवारने का कार्य कर रही है।