मुजफ्फरनगर के अक्षय ने जीती चंद्रशेखर हाफ मैराथन

Share

मुजफ्फरनगर के अक्षय ने जीती चंद्रशेखर हाफ मैराथन

खेल मंत्री गिरीश यादव ने प्रथम विजेता को दिया एक लाख का पुरस्कार व ट्राफी

बलिया, 19 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 98वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रनायक चंद्रशेखर मैराथन समिति की ओर से शनिवार को 21.1 किमी. की चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन करायी गयी। पचखोरा से वीरलोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम तक हुए दौड़ में देश के साथ ही विदेशी धावकों ने भी हिस्सा लिया। धावकों को गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित समारोह में पुरस्कार दिया गया।

पचखोरा स्थित शारदा पेट्रोल पम्प से स्टार्टिंग प्वाइंट पर प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश यादव, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने मैराथन काे हरी झंडी दिखाई, इसके बाद खिलाड़ी दौड़ पड़े। इसमें मुजफ्फरनगर के अक्षय कुमार ने बाजी मारी। उन्होंने निर्धारित दूरी 58 मिनट 39 सेकेंड में दौड़ पूरी की। दूसरे स्थान पर जैसलमेर राजस्थान के मुकेश कुमार रहे। उन्होंने एक घंटा 29 सेकेंड में दौड़ पूरी की। तीसरे स्थान पर वाराणसी जिले के रंजीत कुमार पटेल रहे, जिन्होंने एक घंटा छप्पन सेकेंड में निर्धारित दूरी तय किया।

वाराणसी के जुगनू कुमार चौथे, केन्या के स्टेफेन कासगोई पांचवें व बलिया के नीतीश कुमार छठवें व राजस्थान के मुकेश सातवें स्थान पर रहे। आठ से 15वें स्थान तक क्रमश: प्रदीप कुमार पाल (प्रयागराज), हरीश (मुजफ्फरनगर), रोहित सरोज (प्रयागराज), जान एकिरु (केन्या), प्रतीक दीक्षित (वाराणसी), सिंह मन्नू जगत (महाराष्ट्र), रोहित कुमार (गोरखपुर) व सुनील कुमार पटेल (वाराणसी) रहे।

वहीं, सुभाष सोनकर (मिर्जापुर), किशन कुमार बिन्द (वाराणसी), शिवप्रताप प्रजापति (प्रयागराज), साहब सिंह (बलिया) किशन राजभर (मऊ) व शिवनारायण राजभर (बलिया), गौरव निषाद (सुल्तानपुर), उमेश प्रजापति (अमेठी), वीर कुमार (गाजीपुर) व अभिषेक (बलिया) क्रमश: 16 से 25वें स्थान पर रहे। सभी धावकों ने स्टेडियम पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गंगा सभागार में विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथियाें ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम स्थान पर आने वाले अक्षय कुमार को एक लाख व द्वितीय विजेता को 51 हजार का पुरस्कार दिया गया।

मैराथन पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि स्व. चंद्रशेखर के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने वसूलों से कभी समझौता नहीं किया। चंद्रशेखर देश के पहले राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने पदयात्रा की। वे अपनी बात बेबाकी से कहने के साथ मनवाते भी थे। बलिया के लिए पूरी यूपी सरकार खड़ी है। स्पोर्ट्स काॅलेज के लिए खेल मंत्रालय ने 18 करोड़ रुपये दिया गया है। इसका उपभोग होते ही और भी धनराशि दी जाएगी। मंत्री ने चंद्रशेखर हाफ मैराथन को सरकार के खेल कैलेंडर शामिल कराने की घोषणा की।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी दृढ़ इच्छाशक्ति के व्यक्ति थे। उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उनके नाम पर हो रही मैराथन दौड़ देश में महत्वपूर्ण स्थान हासिल करने जा रहा है। इसे हमारी सरकार आगे बढ़ाएगी। खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेलकूद के आयोजनों को प्रदेश सरकार लगातार प्रोत्साहन दिया जा रहा है। कहा कि स्पोर्ट्स कालेज के लिए 120 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। बलिया में खेलो इण्डिया के तहत तीन मिनी स्टेडियम बनने जा रहे हैं। इन कार्यों के लिए खेल मंत्री का आभार जताया।

चंद्रशेखर हाफ मैराथन के विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सभी का स्वागत करते हुए राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि यह मैराथन राज्य सरकार के कैलेंडर में शामिल होना चाहिए। यह मैराथन पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हाफ मैराथन की समाप्ति पर विजेताओं के लिए गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में ज्ञानकुंज एकेडमी बंशी बाजार के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका ध्यान खींचा। ज्ञानकुंज एकेडमी के डायरेक्टर डा. देवेंद्र सिंह की मौजूदगी में सभी छात्र-छात्राओं के सांगीतमय कार्यक्रम पर मंचासीन अतिथियों ने देर तक तालियां बजाई।

—————