ममता सरकार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद का विरोध प्रदर्शन

Share

ममता सरकार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद का विरोध प्रदर्शन

जालौन, 19 अप्रैल (हि.स.)। जालौन जिले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और उन्हें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

जालौन के कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। हाथों में भगवा झंडे, नारों से गूंजता माहौल और चेहरे पर आक्रोश साफ नजर आ रहा था। कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ममता बनर्जी पर हिंदुओं के साथ पक्षपात और हिंसा करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और भगवान से न्याय की प्रार्थना की। विश्व हिंदू परिषद के नेता तेजस आचार्य ने बताया कि हम पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। ममता सरकार हिंदू विरोधी नीति अपना रही हैं। हम राष्ट्रपति महोदया से निवेदन करते हैं कि पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए ताकि वहां के हिंदुओं को न्याय मिल सके। प्रदर्शन के अंत में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष तेजस आचार्य ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा को सौंपा है। उन्होंने मांग की कि पश्चिम बंगाल में हिंसा पर लगाम लगाई जाए और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

—————