ग्रामीणों ने खराब गुणवत्ता पर रुकवाया सड़क निर्माण, एसडीएम ने फिर शुरू करवाया

Share

ग्रामीणों ने खराब गुणवत्ता पर रुकवाया सड़क निर्माण, एसडीएम ने फिर शुरू करवाया

नैनीताल, 18 अप्रैल (हि.स.)। उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिस खालिक ने आज जनपद के कसियालेख-सूपी-लोदगल्ला मार्ग का संयुक्त निरीक्षण अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली, अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शिकायतकर्ताओं के साथ किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने सड़क पर हो रहे प्राइमर कोट कार्य पर आपत्ति जताते हुए बताया कि यह कार्य सड़क की सतह से धूल-मिट्टी को समुचित रूप से हटाए बिना किया जा रहा था। इस कारण ब्लैक कोट की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका जताई गई थी, जिससे सड़क शीघ्र ही क्षतिग्रस्त हो सकती थी। इसी कारण मंगलवार को स्थानीय लोगों ने कार्य रुकवा दिया था।

इसके बाद विभाग व ठेकेदार ने सड़क की सतह को पुनः साफ कर कोटिंग का कार्य किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देशित किया कि भविष्य में कार्य के सभी चरणों में निर्माण मानकों का पूरी तरह पालन किया जाए। विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जाए कि कोटिंग से पूर्व सड़क की सतह को डस्टर एवं कंप्रेशन मशीन की सहायता से पूरी तरह स्वच्छ किया जाए ताकि कोट की पकड़ और टिकाऊपन बना रहे। यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि इस सड़क कार्य को लेकर भविष्य में कोई शिकायत न प्राप्त हो। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वर्तमान में स्थानीय नागरिक सड़क निर्माण की मोटाई तथा अन्य गुणवत्ता संबंधी मानकों से संतुष्ट हैं।