हिमकेयर योजना को लेकर भाजपा नेता बिक्रम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना

Share

हिमकेयर योजना को लेकर भाजपा नेता बिक्रम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर निशाना

धर्मशाला, 18 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उसे संवेदनहीन और जनविरोधी करार दिया है। शुक्रवार को जारी एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार गरीब मरीजों के इलाज के अधिकार से उन्हें वंचित कर रही है।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत प्रदेश के हजारों जरूरतमंद मरीजों को पी.जी.आई. चंडीगढ़ जैसे उच्च स्तरीय संस्थानों में इलाज मिलना था, लेकिन सरकार की लापरवाही और 14 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान को न चुकाने के कारण 1478 मरीजों का इलाज रुक गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने फरवरी 2024 में पी.जी.आई. के साथ एमओयू तो साइन किया, लेकिन उसे निभाने में पूरी तरह विफल रही।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ऐतिहासिक पहल हिमकेयर योजना अब कांग्रेस सरकार की अनदेखी के चलते केवल एक कागज का टुकड़ा बनकर रह गई है। प्रदेश के अस्पतालों में कार्डधारियों को इलाज से इनकार किया जा रहा है और मरीज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते समय जनकल्याण की योजनाओं को प्राथमिकता देने का वादा किया था, लेकिन आज हालत यह है कि गरीबों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र ही पी.जी.आई. का भुगतान नहीं किया और हिमकेयर योजना को प्रभावी रूप से बहाल नहीं किया तो भाजपा प्रदेशभर में उग्र आंदोलन शुरू करेगी।