रेवाड़ी में हरे पेड़ों की कटाई पर उपायुक्त ने दिए सख्त आदेश, निगरानी में लगाये अधिकारी
रेवाड़ी, 17 अप्रैल (हि.स.)। रेवाड़ी में हरे पेड़ों की कटाई की शिकायत पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने नगरपरिषद व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए। समाधान शिविर में आई एक शिकायत पर उपायुक्त अभिषेक मीणा ने तुरन्त एक्शन लेते हुए यह आदेश दिए।
उपायुक्त अभिषेक मीणा गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान शहर के एक व्यक्ति ने बताया कि सेक्टर-4 में हरे पेड़ों की कटाई चल रही है। शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए उपायुक्त ने नगरपरिषद व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इसी दौरान उपायुक्त ने हासांका गांव में गंदे पानी के नाले की साफ-सफाई करने के संबंधित अधिकारी को भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला नगर योजनाकार अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अवैध कब्जे व अवैध प्लाटिंग करने वाले पर नियमानुसार कार्यवाही करें। इनके अतिरिक्त समाधान शिविर में बिजली, पानी, परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका डीसी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निपटान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा शिकायतों का जल्द निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा समस्याओं के निदान हेतु लगाए जा रहे समाधान शिविर जरूरतमंद लोगों की शिकायतों का निदान करने में अहम हैं। समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए गए है। उपायुक्त ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार की ओर से अब सप्ताह में दो दिन समाधान शिविर लगाते हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। इस मौके पर एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
—————