शादी की खुशियां बदली मातम में : पानी के होद में डूबने से दो मासूमों की मौत
जोधपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। निकटवर्ती मथानिया के बड़ा कोटेचा गांव में बुधवार सुबह शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया। परिवार के दो बच्चों की पानी के होद में डूबने से मौत हो गई। दोनों काे एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया। मगर यहां लाए जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया।
मथानिया थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि झंवर के चिंचड़ली निवासी कुलदीप सिंह पुत्र अनोप सिंह एवं सुश्री लक्ष्मी पुत्री कान सिंह की मौत हो गई। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि यह लोग 5-6 दिन पहले शादी में अपने नाना अमर सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी बड़ा कोटेचा मथानिया जोधपुर पूर्व के के घर पर आए थे। आज सुबह 10.30 बजे अपने नाना के घर के पास बने पानी के होद में डूब गए। जिनको परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिंवरी लेकर गए जहां से एमडीएम अस्पताल जोधपुर रैफर किया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत बता दिया।