अवध विवि में वाहन सवाराें के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्य
अयोध्या, 15 मार्च (हि.स.)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए अब दुपहिया वाहनों को हेलमेट और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा न हाेने पर वाहन सवाराें काे प्रवेश नहीं मिलेगा। विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा समिति ने इस संबंध में शनिवार काे आदेश जारी किया है।
मुख्य नियंता प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार व सेंट्रल लाइब्रेरी के चेक प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मियों काे हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की जांच के लिए लगाया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों द्वारा इसका पालन किए जाने के लिए यहां आने वालाें काे प्रेरित भी किया जायेगा। परिसर में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रवेश पर रोक लगाई जायेगी। दोनों प्रकार के वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग पर भी पाबंदी रहेगी। यह निर्देश प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। हम सभी को इस पहल को गंभीरता से लेना चहिए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि उक्त आशय से सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को कड़ाई से अनुपालन के लिए सूचित किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष न्यायधीश अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यातायात नियमाें का अनुपालन कराने का विश्वविद्यालयों को पत्र भेजा है। इस क्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्णय लिया है।
————-