बलरामपुर: सड़क हादसे में कुसमी के शिक्षक की मौत, अपराध कायम कर जांच में जुटी पुलिस

Share

बलरामपुर: सड़क हादसे में कुसमी के शिक्षक की मौत, अपराध कायम कर जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर, 15 मार्च (हि.स.)। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के झखमख नाला में ग्राम पंचायत जिगनिया प्राथमिक शाला में पदस्त शिक्षक की सड़क हादसे में आज शनिवार को मौत हो गई। मौके पर पहुंची कुसमी पुलिस ने आनन फानन में कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटने के दौरान छोटू साय पैकरा (45 वर्ष), सेमरकला निवासी को झखमख नाला के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल छोटू को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां पाेस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

कुसमी थाना प्रभारी ललित यादव ने बताया कि इस मामले में अज्ञात पिकअप वाहन के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रहीं है।

—————