ठगी की योजना बनाते तीन साईबर अपराधी गिरफ्तार, जेल भेजे गये

Share

ठगी की योजना बनाते तीन साईबर अपराधी गिरफ्तार, जेल भेजे गये

दुमका, 9 मार्च (हि.स.)।जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी गांव से पुलिस ने तीन साईबर अपराधियों को ठगी का साजिश करने के आराेप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियाें में असलम अंसारी, उस्मान अंसारी और इमामुद्दीन अंसारी शामिल है।

गिरफ्तार अपराधी खुटोजारी गांव के रहने वाले है। मसलिया पुलिस ने अपराधियों के पास से चार मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस ने मामले में

बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीनाें काे रविवार काे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

—————