एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप का भव्य समापन
जयपुर, 9 मार्च (हि.स.) रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन द्वारा आयोजित एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप का भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शानदार तरीके से संपन्न हुआ। यह प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट रामबाग गोल्फ क्लब, जयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें एशिया के 120 से अधिक गोल्फ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस आयोजन ने खेल प्रेमियों के लिए एक नई मिसाल कायम की और गोल्फ के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समारोह में मुख्य अतिथि, गजेन्द्र सिंह खीवसर, स्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान सरकार ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन अतुल पोद्दार और उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट जयपुर को खेल और पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मजबूती देगा। विशिष्ट अतिथियों में युवराज देवायुष सिंह शाहपुरा, योगेंद्र सिंह शेखावत (कप्तान, रामबाग गोल्फ क्लब) और रोटेरियन पराग सेठ (चेयरमैन, एसएएफजीआर) शामिल थे। सभी ने टूर्नामेंट की सफलता के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं।
रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन अतुल पोद्दार ने घोषणा की कि एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप को अब हर साल आयोजित किया जाएगा और इसे एक वार्षिक टूर्नामेंट का रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह टूर्नामेंट राजस्थान के पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है, क्योंकि इसमें एशिया भर से खिलाड़ी और पर्यटक भाग ले रहे हैं। इससे जयपुर और राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान मिल रही है।”
टूर्नामेंट में आनंद शर्मा 68 प्वाइंट्स के साथ विजेता बने, जबकि पुष्पेंद्र सिंह 64 प्वाइंट्स के साथ रनर अप रहे। ऑन-कोर्स विशेष पुरस्कार (रोटेरियन कैटेगरी) में नियरेस्ट टू पिन (होल न. 4) के लिए डॉ. बी. एम. रतुरी (9 फीट), स्ट्रेट ड्राइव (होल न. 3) के लिए दिनेश गोयल (2 इंच) और लॉन्गेस्ट ड्राइव (होल न. 9) के लिए मुरलीधर मोटवानी (210 यार्ड) विजेता बने।
महिला गोल्फर्स (रोटेरियन कैटेगरी) में रानू झमरिया 40 प्वाइंट्स के साथ विजेता बनीं, जबकि सुषमा डी शाह 34 प्वाइंट्स के साथ रनर अप रहीं। वेटरन (65-75 वर्ष) (रोटेरियन कैटेगरी) में कर्नल वी.एस. देव गुलाटी 71 प्वाइंट्स के साथ विजेता बने और प्रीत पाल रनर अप रहे। सीनियर वेटरन (75 वर्ष और अधिक) (रोटेरियन कैटेगरी) में कमल बोर्डिया विजेता रहे और एस. के. जैन रनर अप रहे।
हैंडीकैप श्रेणियां (रोटेरियन कैटेगरी) में 00-12 हैंडीकैप कैटेगरी में नीरज लखी, 13-18 हैंडीकैप कैटेगरी में निशांत कालिया और 19-24 हैंडीकैप कैटेगरी में मनोज कुमार जैन विजेता बने।
टूर्नामेंट संयोजक रोटेरियन जसवंत मील ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “इस आयोजन का उद्देश्य गोल्फ को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रतिस्पर्धा का अनुभव देना है।”
गजेन्द्र सिंह खीवसर ने कहा, “गोल्फ केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और खेल भावना को विकसित करने का माध्यम है। यह टूर्नामेंट राजस्थान और पूरे एशिया के गोल्फ खिलाड़ियों को एक साथ लाने का कार्य कर रहा है। मैं रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं और अध्यक्ष रोटेरियन अतुल पोद्दार एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।”
रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन ने खेलों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे, जिससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाड़ियों को एक प्रेरणादायक मंच मिलेगा। समापन समारोह में रोटेरियन रानू श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों, प्रायोजकों, अतिथियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप 2025 की शानदार सफलता भविष्य में और भी बड़े आयोजनों की प्रेरणा बनेगी।”