अशोकनगर: नौकरशाही- ठेकेदारों के गठजोड़ से प्रताडि़त भाजपा के दलित नपा अध्यक्ष ने दी खुदकुशी की धमकी

Share

अशोकनगर: नौकरशाही- ठेकेदारों के गठजोड़ से प्रताडि़त भाजपा के दलित नपा अध्यक्ष ने दी खुदकुशी की धमकी

अशोकनगर,07 मार्च(हि.स.)। जिले की आरक्षित शाढौरा नगरपरिषद के अध्यक्ष नौकरशाही और ठेकेदारों के गठजोड़ से प्रताडि़त हो रहे हैं, उनके द्वारा एक वीडियो वायरल कर खुदकुशी की धमकी दी गई है। दरअसल, गुना संसदीय क्षेत्र में नौकरशाही बुरी तरह से बेलगाम है, परिणाम स्वरूप जिले की आरक्षित शाढौरा नगरपारिषद जो कि भाजपा शासित नगर परिषद है, जिसके दलित समाज के अशोक माहौर अध्यक्ष हैं, वे कई दिनों से प्रताडि़त होते आ रहे हैं। शुक्रवार की सुबह 7 बजकर 50 मिनिट पर उनके द्वारा एक वीडियो वायरल कर उनको प्रताडि़त करने की दास्तां बंया की गई।

उनका कहना कि वे बढ़ी उम्मीदों के साथ शाढौरा नगर परिषद के अध्यक्ष चुने गए थे। पर परिषद में नौकरशाही और ठेकेदारों के गठजोड़ के कारण वे क्षेत्र में कोई विकास नहीं कर पा रहे हैं। ठेकेदार उन पर अनैतिक रूप से दबाव बनाते हैं। उनका कहना कि वे दुखी होकर खुदकुशी करने का मन बना चुके हैं। उनका यह भी कहना कि इसके पीछे जो लोग भी जवाबदार हैं उनके नाम उन्होंने अपने बच्चों पास लिखकर रख दिए हैं। फिलहाल दलित नगर परिषद के प्रताडि़त होने का वीडियो जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं:

दलित नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा नौकरशाही और ठेकेदारों पर लगाए गए प्रताडि़त करने के आरोप पर समाचार लिखे जाने तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। चूंकि मामला भाजपा के दलित अध्यक्ष को लेकर भारतीय जनता से संबंधित भी है, पर भाजपा संगठन की ओर से भी मामले को लेकर अब तक चुप्पी साधी गई है।

—————