छग विधानसभा : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पंचायत मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया सदन से बहिर्गमन
रायपुर, 7 मार्च (हि.स.)।विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पंचायत मंत्री विजय शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच तीखी बहस हुई।बाद में जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्षवार जानकारी मांगी। पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016 से 2025 तक के आंकड़े वित्तीय वर्ष के आधार पर प्रस्तुत किए गए हैं। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार ने 18 लाख आवास देने के दावे में पिछली सरकार के कामों को छिपा दिया है।
विजय शर्मा ने कहा कि , “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में 32 लाख आवास दिए गए, जिनमें 16 राज्यों को आवास की जरूरत नहीं पड़ी। भूपेश सरकार को अपने कार्यकाल के कामों का भी उल्लेख करना चाहिए था।”भूपेश जी अपने सरकार के दौरान काम की बात कर रहे हैं। लेकिन कितना काम किया गया यह भी बताना चाहिए था।केंद्र सरकार ने आठ लाख आवास दिए हैं। मंत्री ने कहा कि वर्षवार और वित्तीय वर्ष के आंकड़े है, इसलिए अंतर दिख रहा है।
विवाद तब और बढ़ गया जब पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा, “सरकार ने 11 लाख आवास बनाने का दावा किया है। अब 18 लाख और बनेंगे या सिर्फ सात लाख मकान ही तैयार होंगे?” मंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि 11 लाख बने आवासों से अलग 18 लाख का नया लक्ष्य है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम आवास योजना में सरकार गड़बड़ी कर रही है। इसके बाद सदन में नारेबाजी करते हुए विपक्ष ने बर्हिगमन कर दिया।