जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास कर रही सरकार : जयकुमार सिंह ‘जैकी’

Share

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास कर रही सरकार : जयकुमार सिंह ‘जैकी’

फतेहपुर, 07 मार्च(हि.स.)। जन औषधि दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद मरीज को फल बांटे। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के प्रयासों की सराहना की।

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज जन औषधि दिवस में क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने मरीजों को फल बांटे तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

विधायक ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में बेहतर सुधार हुआ है अब जरूरत है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो नई तकनीक की मशीन लगी है जिनमें महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर की मशीन लग गई है इनका अधिक प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है ताकि जानकारी होने पर महिलाएं इसका लाभ ले सकें और ब्रेस्ट कैंसर से बच सकें।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था अच्छी की गई है और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। ब्रेस्ट कैंसर की मशीन की जांच के चलते तमाम महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर से बच सकी है उन्हें जांच से पहले ही पता लगा और समय से उनका उपचार भी हुआ इसके अलावा भी और अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा के मंडल बिंदकी अध्यक्ष पूरन सिंह उर्फ बउआ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिंटू सिंह गौतम, चेयरमैन प्रतिनिधि काजू साहू, अतुल द्विवेदी, वेद प्रकाश वर्मा, प्रवीण दीक्षित, अंकित गुप्ता, किशन सोनकर आदि तमाम लोग मौजूद रहे।