झाबुआ: जनजातीय संस्कृति के परंपरागत भगौरिया पर्व की रंगारंग शुरुआत आज से

Share

झाबुआ: जनजातीय संस्कृति के परंपरागत भगौरिया पर्व की रंगारंग शुरुआत आज से

झाबुआ । अलीराजपुर एवं झाबुआ जिलों में परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला लोक संस्कृति का खास पर्व भगौरिया की आज शुक्रवार से रंगारंग शुरुआत हो गई है। होली तक इन जिलों में विभिन्न स्थानों पर लगने वाले हाट बाजार भगौरिया हाट बाजार के रूप में लगेंगे। इन हाट बाजारों को लेकर पिछले कुछ दिनों से जहां व्यक्ति गत रूप से तैयारियां की जा रही थी, वहीं जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा भी सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक रूप से तैयारियां की गई है।

झाबुआ जिले में भगोरिया हाट की शुरुआत आज शुक्रवार को वालपुर और काली देवी से हो गई है, जबकि आने वाले गुरुवार को अंतिम भगौरिया हाट बाजार सोंडवा और सारंगी में भरेगा। इन सात दिनों में दोनों जिलों के नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में कुल साठ जगहों पर भगौरिया हाट सजेंगे।

भगौरिया पर्व के रूप में लगने वाले ये हाट बाजार जनजातीय समुदाय की परंपरागत संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे जनजातीय समुदाय द्वारा पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। हालांकि पिछले तीन दशकों के दौरान इन भगौरिया हाट बाजारों का स्वरूप बहुत कुछ परिवर्तित हो चुका है, फिर भी व्यक्तिगत तौर पर जहां इन हाट बाजारों के प्रति जनजातीय समुदाय का रुझान बरकरार नजर आता है, वहीं इन्हें लेकर उत्साह और उमंग में भी कहीं कोई कमी देखने में नहीं आती है।

—————