कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति जॉयमाला बागची को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की
नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस जोयमाला बागची को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। जॉयमाला बागची की सुप्रीम कोर्ट में जज के रूप में नियुक्ति को अगर राष्ट्रपति की मंजूरी मिल जाती है, वे 26 मई 2031 को चीफ जस्टिस नियुक्त किए जा सकते हैं।
कॉलेजियम ने इस बात पर गौर किया कि पूर्व चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर के 18 जुलाई 2013 में रिटायर होने के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट से कोई चीफ जस्टिस नहीं बना। जस्टिस जोयमाला बागची की अगर सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति होती है तो चीफ जस्टिस नियुक्त होने के पहले छह साल तक सुप्रीम कोर्ट में जज रहेंगे।
—————