स्पीकर से नेता प्रतिपक्ष को मान्यता देने का आग्रह

Share

स्पीकर से नेता प्रतिपक्ष को मान्यता देने का आग्रह

रांची, 6 मार्च (हि.स.)।

प्रदेश भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो से सदन में नेता प्रतिपक्ष की मान्यता प्रदान करने का आग्रह गुरुवार को किया है। पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष को बाबूलाल मरांडी के भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद इसकी जानकारी दी। इसे लेकर भाजपा के विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और डॉ के लक्ष्मण की ओर से हस्ताक्षर किए गए पत्र को सौंपा।

—————