विंध्याचल में सड़क चौड़ीकरण के लिए मकानों का ध्वस्तीकरण शुरू
मीरजापुर, 6 मार्च (हि.स.)। विंध्य कॉरिडोर योजना के तहत विंध्याचल रेलवे स्टेशन से पुरानी वीआईपी मार्ग तक 40 फीट चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके तहत लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
चौड़ीकरण कार्य के लिए कुल 70 मकान प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें से पर्यटन विभाग अब तक 24 भवनों की खरीद कर चुका है। गुरुवार को विभाग ने जेसीबी की मदद से दो मकानों को गिराया। अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
प्रमुख मार्ग होंगे विस्तृत
इस चौड़ीकरण परियोजना में स्टेट बैंक चौराहा, प्रशासनिक भवन और पुरानी वीआईपी मार्ग को जोड़ते हुए सड़क को 40 फीट चौड़ा किया जा रहा है। इससे न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि विंध्याचल आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी।