राजगढ़ःविवाहिता ने पति, सास और ससुर पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
राजगढ़,6 मार्च (हि.स.)। जीरापुर थाना क्षेत्र के आवास काॅलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने पति, सास और ससुर पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार आवास काॅलोनी जीरापुर निवासी 25 वर्षीय ज्योति नट ने बताया कि पति नारायण सिंह पुत्र शिवलाल नट, सास रेशमबाई और ससुर शिवलाल नट दहेज की मांग को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है, विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते है। पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे है। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————