धूमधाम से निकली श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा

Share

धूमधाम से निकली श्री श्याम ध्वजा निशान पदयात्रा

रांची, 2 मार्च (हि.स.)।

श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति ने रविवार को नेवरी विकास से मंदिर खाटू श्याम हरमू रोड के लिए श्री श्याम प्रभु का ध्वजा निशान पदयात्रा धूमधाम से निकाली। नेवरी के श्री दुर्गा मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री श्याम निशान पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर चारों ओर श्री श्याम के जयकारे और भक्तों के हाथों में श्री श्याम प्रभु का ध्वज लहरा रहा थे।

वहीं सुगंधित फूलों से अलंकृत दिव्यरथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु की मनोहरी छवि की सुंदर झांकी का अद्भुत नजारा सबका ध्यान आकर्षित कर रहा था। 251 निशान धारक महिला और पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में श्याम प्रभु की दिव्य आभा भक्तों को आध्यात्मिक आनंद से भर रही थी।

श्याम भक्त बाबा की ध्वजा अपने कंधे पर उठाकर नाचते- झूमते हुए 17 किलोमीटर यात्रा में शामिल होकर अपने आप मे बाबा की कृपा अनुभव कर रहे थे। 17 किलोमीटर की पदयात्रा मे चल रहे श्याम भक्तों का पूरे मार्ग में जगह-जगह रांची के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठन जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा सभा, मारवाड़ी युवा मंच,मारवाड़ी सहायक समिति, गौ सेवा समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जीण माता सेवा संघ सहित कई संगठनों ने यात्रा का स्वागत किया।

बरियातू रोड, सर्कुलर रोड, कचहरी रोड, मेन रोड, अपर बाजार होते हुए श्री खाटू श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में ध्वजा निशान अर्पित करने के बाद पदयात्रा समाप्त हुई।

पदयात्रा में भजन गायकों ने मधुर भजन डोरी खींच के राखीजो यह तो है बाबा को निशान…, श्याम धनी को आयो रे बुलावो… गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संयोजक गोपाल मुरारका,हरिशंकर परशुराम पुरिया, ललित कुमार पोद्दार, राजेश ढांढनियां, अशोक लाडिया, रवि चौधरी सहित अन्य भक्तों ने योगदान दिया।

—————