जिला क्रिकेट लीग का विजेता बना पिपरवार
चतरा, 2 मार्च (हि.स.)। चतरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के जवाहर मैदान में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट लीग का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। जिला क्रिकेट लीग मैच का विजेता पिपरवार सीनियर टीम बनी। पिपरवार सीनियर बनाम बिरसा क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल मुकाबला जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पिपरवार ने 22 ओवरों में सभी विकेट खोकर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। पिपरवार की ओर से रौशन 34 और पप्पू ने 24 रनों का योगदान दिया। बिरसा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शुभम और चंदन ने तीन-तीन और विनायक साहू ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी बिरसा क्रिकेट एकेडमी ने 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 131 रनों पर ऑल आउट हो गई।
पिपरवार सीनियर ने बिरसा क्रिकेट एकेडमी को 19 रनों से हराया। बिरसा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से सुमित 29 और आयुष ने 21 रनों का योगदान दिया।
पिपरवार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुमित चार और सचिन ने दो विकेट लिए। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर पिपरवार के सुमित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बैट्समैन विकाश कुमार, बेस्ट बॉलर चंदन कुमार और बेस्ट फिल्डर शुभम को तथा मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड पिपरवार सीनियर टीम के रौशन गोस्वामी काे दिया गया। अंपायर की भूमिका प्रेम और सुमित और स्कोरर राहुल कुमार थे। पुरस्कार वितरण समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय सिंह, सचिव मनोज सहाय, सह सचिव आशुतोष भारती, कोषाध्यक्ष सरोज सिन्हा सदस्य मिथिलेश कुमार राय, जिला क्रिकेट लीग अध्यक्ष प्रेम राणा सहित अन्य उपस्थित थे।
—————