फतेहाबाद :26 हजार रुपये न्यूनतम वेतन की मांग पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना
फतेहाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में 18 सालों से कार्यरत 11 हजार सफाई कर्मचारियों का रोजगार पक्का करने और 26 हजार रुपये न्यूनतम वेतन की घोषणा को तुरंत लागू करवाने की मांग को लेकर जिलेभर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा रविवार को फतेहाबाद में डीसी कार्यालय पर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया गया। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ सम्बंधित सीटू के राज्यव्यापी आह्वान पर जिलेभर से ग्रामीण सफाई कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय के बाहर पार्क में इकट्ठा हुए और धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान सुनील कुमार ने की व संचालन जिला सचिव हरपाल सिंह द्वारा किया गया। धरने के बाद ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।धरने को संबोधित करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान सुनील कुमार, जिला सचिव हरपाल सिंह, कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह व सीटू नेता बेगराज ने कहा कि 24 नवम्बर को जींद में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय महासम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को 26 हजार वेतन देने की घोषणा की थी, लेकिन करीबन ढाई माह बीत जाने के बाद आज तक भी ये घोषणा लागू नहीं हुई है। 6 फरवरी को केवल एक हजार रुपये बढ़ोतरी करके 16 हजार वेतन का पत्र जारी किया गया, जिससे 26 हजार वेतन लागू करने पर सवालिया निशान लग गया है। उन्होंने कहा कि सीएम की घोषणा के बाद ग्रामीण सफाई कर्मियों ने कुछ राहत की सांस ली थी कि कम से कम महंगाई को देखते हुए वेतन तो कुछ ठीकठाक मिल जाएगा। सफाई कर्मियों को उम्मीद थी कि सरकार इसको जनवरी 2025 से लागू करके सफाई कर्मियों को नए साल का तोहफा देगी, लेकिन ऐसा ना करने से आज सफाई कर्मियों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। यूनियन नेताओं ने कहा कि 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 8 व 9 मार्च को सिरसा में होने यूनियन के दो दिवसीय राज्य सम्मेलन में अगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। आज के धरना प्रदर्शन को सीटू के जिला सचिव ओम प्रकाश अनेजा, कोषाध्यक्ष बेगराज, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान राजपाल मिताथल, सतवीर सिंह, पवन कुमार ,हरपाल सिंह, जगदीश चंद्र, गुरदास, अनिल कुमार, दर्शन सिंह इत्यादि ने भी संबंधित किया।