डॉ अनमोल को मुक्त नहीं कर रहा शिक्षा विभाग : डॉ अटल
रांची, 1 मार्च (हि.स.)।
रांची विश्व विद्यालय के पूर्व सीनेट सदस्य डॉ अटल पांडेय ने राज्यपाल संतोष गंगवार को पत्र लिखकर उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक डॉ अनमोल कुमार लाल को मुक्त कर विश्वविद्यालय में भेजने की मांग की है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि डॉ अनमोल ने विभाग में अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और इसे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से विभाग को बार बार अनुरोध किया जा रहा है। बावजूद इसके विभाग डॉ लाल को मुक्त नहीं कर रहा है और उनका अवधि विस्तार किया जा रहा है।
डॉ पांडेय ने डॉ लाल और विभाग के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है और डॉ लाल की सेवा वापसी रांची विश्वीविद्यालय में कराने की मांग की है।
—————