फतेहाबाद : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। नेशनल हाइवे पर गांव धांगड़ के पास एक तेजगति गाड़ी ने मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। इस हादसे में बाईक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई शुरू कर दी। शनिवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में शहर फतेहाबाद पुलिस ने गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव धांगड़ निवासी महेन्द्र ने कहा है कि उसके लडक़े 21 वर्षीय विकास ने डीजल मैकेनिक का डिप्लोमा किया हुआ था। गत दिवस वह अपने लडक़े विकास के साथ फतेहाबाद शहर में काम निपटाकर अपने-अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस अपने गांव धांगड़ जा रहे थे। विकास उसके आगे चल रहा था। जैसे ही वह हिसार रोड पर नेशनल हाइवे 9 पर बने बिजली घर के पास पहुंचे तो हिसार की तरफ से आ रही एक गाड़ी के चालक ने कार को लापरवाही व तेजगति से चलाया और विकास के मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर दे मारी। इस हादसे में विकास मोटरसाइकिल सहित सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गाड़ी चालक अपनी गाड़ी वहीं छोडक़र मौके से फरार हो गया। महेन्द्र ने बताया कि इसके बाद उसने विकास को उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।