साै दिन में सरकार ने 18 वायदों को पूरा किया,दस वायदे भी जल्द होंगे पूरे : नायब सिंह सैनी
फतेहाबाद, 28 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार से वहां के लोग बेहद दु:खी है। 2027 में पंजाब में होने वाले चुनावों में वहां की जनता दिल्ली की तरह आम आदमी पार्टी सरकार को चलता करने का काम करेगी और वहां भी कमल का फूल खिलेगा। सीएम नायब सिंह सैनी शुक्रवार को जिले के जाखल क्षेत्र में आयोजित जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह आज यहां जाखल नगरपालिका प्रधान पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मित्तल के लिए वोटों की अपील करने हुए थे। सीएम की इस जनसभा में काफी भीड़ उमड़ी। जनसभा में रतिया नगरपालिका की प्रधान प्रीति खन्ना ने भी भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी में उन्हें शामिल करवाते हुए उनका स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह हरियाणा में हो स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर है। 12 मार्च को जब स्थानीय निकाय चुनावों के रिजल्ट आएंगे तो हरियाणा प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। यह ट्रिपल इंजन की सरकार तीन गुणा गति से काम करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सौ दिन में उनकी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में शामिल 18 वायदों को पूरा करने का काम किया है जबकि दस वायदों पर काम चल रहा है, जल्द ही दस ओर संकल्प इसमें जुड़ जाएंगे। सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश के मरीजों को डायलसिस पर 25 से 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे। संकल्प पत्र में बीजेपी ने वायदा किया था कि सरकार बनते ही हरियाणा के सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज व पीजीआई में डायलिसीस फ्री हो जाएगा। हमने इस वायदे को पूरा किया है। कांग्रेस के लोग झूठ बोलकर बरगलाने का काम करते हैं। एक तरफ युवाओं को नौकरी देने की बात करते हैं दूसरी ओर नौकरी में बाधा डालते रहे हैं। भाजपा ने हजारों युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी देने का काम किया है। अपने वायदे के अनुसार उन्होंने शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लैटर देने का काम किया। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार देश में पहली ऐसी सरकार है जो किसानों की फसल 100 प्रतिशत एमएसपी पर खरीद रही है। पहले अनेक ऐसे पट्टेदार किसान थे जोकि लंबे समय से काश्त कर रहे थे लेकिन उनके पास मालिनकाना हक नहीं था, ऐसे किसानों को बीजेपी सरकार ने मालिकाना हक देने का काम किया है। इसके अलावा जो मकान पंचायत भूमि में बन गया था, 20 साल से बने ऐसे मकानों में रह रहे लोगों को बीजेपी सरकार ने मालिकाना हक दिया है। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। अपने वायदे के अनुसार जिन परिवारों की इंकम 1 लाख 80 हजार से कम है, ऐसे परिवारों की बहनों को बीजेपी सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलैण्डर देने का काम किया है। अब तक 15 लाख बहनें इस योजना से जुड़ी है और जो बहनें रह गई हैं, उन्हें भी जल्द इस योजना से जोड़ा जाएगा। सीएम ने कहा कि महिलाओं को 2100 रुपये को वायदा को भी सरकार जल्द पूरा करने जा रही है। 7 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र में इस योजना को लाभ धनराशि का प्रावधान किया जाएगा और इसके बाद जल्द ही बहनों को यह राशि देने का काम करेंगे। भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र मित्तल के लिए वोटों की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार तीन गुणा गति से काम करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि जो विकास के काम लाडवा में होंगे, वैसे ही विकास के काम जाखल में करवाए जाएंगे। विकास को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। जाखल नगरपालिका प्रधान पद के उम्मीदवार सुरेन्द्र मित्तल ने सीएम का जाखल पहुंचने पर स्वागत किया और जाखल क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार से उनके सामने रखा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, एससी आयोग के चेयरमैन प्रो. रविन्द्र बलियाला, पूर्व मंत्री देवेन्द्र बबली, पूर्व मंत्री अनूप धानक, जाखल चुनाव प्रभारी विशम्बर वाल्मीकि, पूर्व विधायक दुड़ाराम, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, जिला परिषद चेयरमैन सुमन खिचड़, भाजपा नेता श्रीनिवास गोयल, चेयरमैन भारत भूषण मिढ़ा सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।