‘डिजिटल युग में अपराध नियंत्रण’ पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 27-28 फरवरी को काठमांडू में

Share

‘डिजिटल युग में अपराध नियंत्रण’ पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 27-28 फरवरी को काठमांडू में

काठमांडू, 26 फ़रवरी (हि.स.)। नेपाल सरकार के तरफ से काठमांडू में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। डिजिटल युग में अपराध नियंत्रण विषय पर 27-28 फरवरी को आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में भारत और चीन सहित 13 देशों के विशेषज्ञ सहभागी होने वाले हैं।

नेपाल का अटॉर्नी जनरल कार्यालय इसका आयोजना कर रहा है। अटॉर्नी जनरल रमेश बडाल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इसमें नेपाल, भारत, चीन, इंग्लैंड, इजरायल आदि देशों के विशेषज्ञ कई महत्पूर्ण विषयों पर चिंतन करेंगे। इस सम्मेलन में डिजिटल अपराध, इसकी प्रवृत्ति, निवारण और न्याय संपादन को लेकर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल अपराध के नित्य नए तरीकों से निबटने के लिए अनुभवों का आदान-प्रदान किया जाएगा।

सम्मेलन में डिजिटल आधारित यौन हिंसा, यौन दुर्व्यवहार, साइबर क्राइम, क्रिप्टो करेंसी व्यापार, डिजिटल आर्थिक अपराध तथा एआई का प्रयोग कर होने वाले साइबर अपराध को लेकर अलग-अलग सत्रों में चर्चा किए जाने की जानकारी दी गई है। सम्मेलन में सहभागी होने के लिए 13 देशों के साइबर क्राइम एक्सपर्ट, एआई एक्सपर्ट, अपराध अनुसंधानकर्ता, कानून विशेषज्ञों तथा वर्तमान एवं पूर्व न्यायाधीशों को आमंत्रित किए जाने की जानकारी भी दी गई है।

————-