अफीम खेत में काम कर रहे पांच आरोपित गिरफ्तार

Share

अफीम खेत में काम कर रहे पांच आरोपित गिरफ्तार

खूंटी, 13 फ़रवरी (हि.स.)। अफीम की खेती के खिलाफ खूंटी जिला पुलिस की ओर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अफीम की खेत में काम कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपितों में खूंटी थानांतर्गत डेबोडीह गांव निवासी जाड़े मुंडा (50),चामडीह गांव में रहने वाले राम मुंडा(52),लटरजंग गांव निवासी फगुआ मुंडा(50 ) तथा ग्राम कुरकुटिया निवासी जोशी कच्छप (41) और सुशील होरो (42) शामिल हैं।

यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अखिल नीतीश कुजूर ने गुरुवार को खूंटी थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को यह गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी थाना क्षेत्र के ग्राम पोसेया , चामडीह, कुरकुटिया एवं लटरजंग के जंगल एवं झाड़ियों से घिरे जमीन पर भारी मात्रा में अफीम की खेती की गई है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमार टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ‌वहां छापामारी की और अवैध अफीम की खेत में सिंचाई का काम कर रहे उक्त पांचों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने कहा कि अवैध अफीम की खेती के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

डीएसपी ने ने बताया कि अफीम विनष्टीकरण अभियान के दौरान ग्रामीणों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। विभिन्न थाना क्षेत्रों के कई गांवों में ग्रामीण जागरूक भी हुए हैं और स्वयं से अफीम की फसल को नष्ट करने लगे हैं। डीएसपी ने कहा कि अगर ग्रामीण स्वयं से अफीम की फसल को नष्ट करेंगे तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। और अगर पुलिस अफीम की खेती को नष्ट करती है तो जमीन मालिकों के साथ ही खेती करने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अफीम की अवैध खेती में संलिप्त पाए जाने पर किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। छापेमारी टीम में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार के अलावा खूंटी थाना के एसआई सीताराम दांगी, एसआई आदित्य कुमार, एएसआई पंचम उरांव समेत अन्य आरक्षी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

डीएसपी ने बताया कि अवैध अफीम की खेती के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अफीम की खेत में काम कर रहे 60 आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस ओर से अब तक 5852 एकड़ में लगी अफीम की फसल को पूरी तरह से नष्ट किया गया है। दूसरी ओर ग्रामीणों की ओर से स्वयं से 621 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया है।

—————