महाकुम्भ: अवैध पार्किंग बनाकर श्रद्धालुओं से वसूली करने के मामले में दो गिरफ्तार,नकदी बरामद
महाकुम्भ नगर, 13 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ क्षेत्र में अवैध रूप से पार्किंग संचालित करने और श्रद्धालुओं से अवैध वसूली करने वाले दो लोगों के खिलाफ सराय इनायत थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि महाकुम्भ नगर क्षेत्र में अवैध रूप से पुरानी सराय स्थित रमा होटल के पीछे खाली खेत में लगभग डेढ़ बीघे में पार्किंग तैयार की गई थी। महाकुम्भ में दूसरे जनपद से आने वाले श्रद्धालुओं से 100 से 200 रूपये पार्किंग शुल्क के रूप में वसूली कर रहे थे। इस शिकायत पर सराय इनायत थाने को निर्देशित किया गया कि अवैध पार्किंग बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सराय इनायत थाने की पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई करते हुए गुरूवार को पुरानी सराय निवासी राम शिरोमणि और उसके बेटे हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों के कब्जे से अवैध वसूली के 6100 रूपऐ बरामद किया।
—————