राजगढ़ः पाइप तोड़ने की बात पर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा के पेट में घोंपा चाकू
राजगढ़, 11 फरवरी (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में मंगलवार दोपहर खेत में लगे पीवीसी पाइप तोड़ने की बात पर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा के पेट में चाकू घोंप दिया, जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार फरियादी ने बताया कि खेत में लगे पीवीसी के पाइप तोड़ने की बात पर हुए विवाद में रेल्वे ब्रिज के समीप चंपालाल (45)पुत्र रामप्रताप दांगी के उसके बड़े भाई रमेश दांगी ने हाथ पकड़ लिए तभी भतीजे बबलू ने चंपालाल के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल चंपालाल दर्द से करहाने लगा तभी उसका बेटा रामबाबू खिलचीपुर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————